Operating system(pgdca) unit-1

  INTRODUCTION OF OPERATING SYSTEM(OS)

ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो का सेट होता है ,जो कम्प्यूटर की समस्त क्रियाओ का एक सेट होता है जो कंप्यूटर की समस्त क्रियाओ को संचालित व नियंत्रित करता है|
कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न हार्डवेयर उपकरण स्वयं अपने बल पर कार्य नहीं कर सकते और न ही एक दूसरे से तालमेल स्थापित कर सकते है ये सभी उपकरण ऑपरेटिंग सिस्टम द्धारा दिये जाने वाले इलेक्ट्रोनिक सिग्नलों के द्धारा संचालित होते है ,जिस प्रकार आर्केस्ट्रा में म्यूजिक आर्गेनाइजर  के इशारे पर विभिन्न वादक वाद्य बजाते है और एक समूहिक प्रस्तुति देते है, ठीक उसी प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम के द्धारा दिये जाने वाले सिग्नलों के अनुसार कंप्यूटर के उपकरण अपना अपना कार्य करते हुए सयुक्त रूप से किसी निश्चित कार्य को पूरा करते है |
इसके अतिरिक्त OS यूजर और कंप्यूटर के बीच इंटरफेस भी उपलब्ध कराता है | अर्थात हम कंप्यूटर को आवश्यक कमांड ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ही देते है और कंप्यूटर द्धारा दिये जाने वाले आउटपुट भी ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ही आउटपुट डिवाइस तक पहुचते  है|
Operating system (OS) एक System software है जो कि computer के software और hardware service  के resources को manage करता है और common service प्रदान करता है | operating system कंप्यूटर के memory और processing को manage करता है | OS stands for Operating system. यह एक system software है जो की computer hardware and software resources को manage करने के साथ साथ computer programs को common service provide करता है | कोई भी machine बिना OS  के run नहीं हो सकती क्योकि operating system machine का most important program है जो की सभी basic और important tasks जैसे keyboard के input recognizing करना, output को display screen पर भेजना, disk पर files and directories को manage करना,  और  सभी parts से communicate करना शामिल है | सभी general-purpose computer पर programs and applications को run  और  manage करने के लिए operating system होना जरुरी है |

Operating system के बिना computer useless है
Operating system का एक उदाहरण Microsoft Windows 7 , 8 तथा XP है |
Operating system का प्रथम बार उपयोग सन् 1961 में हुआ था |
Functions के operating system:-
Operating system के तीन मुख्य function होते है :-
1:- Operating system कंप्यूटर तथा user के मध्य interface उपलब्ध करता है |
2:- Computer resources जैसे – central processing unit (CPU) memory , disc drive और printer को manage करता है |
3:- Application software के लिए execute services प्रदान करता है |
Classification of Operating systems
  1. Multi-User: इस type के OS मे दो या ज्यादा users को same time पर programs run करने की                            capacity होती है
  2. Multiprocessing: इस type के OS मे एक program एक से ज्यादा CPU पर run हो सकता है |
  3. Multitasking : एक से ज्यादा program concurrently run हो सकते है |
  4. Multithreading: एक program के different parts concurrently run हो सकते है |
  5. Real Time: Responds to input instantly
introducation of dos
MS DOS  का पूरा नाम Microsoft Disk Operating system है। MS DOS  एक Character User Interface Operating System (CUI)है। जो लगातार अपनी कुछविशेषताओं के साथ यूजर को नई सुविधायें उपलब्ध कराता है।यह सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम था । माईक्रो कम्प्यूटर में यह प्रयोग होता था । सन 1984 में इनटेल80286 प्रोसेसर युक्त माईक्रो कम्प्यूटर विकसित किये गये तब इनमें MS DOS 3.0 और  MS DOS 4.0 version का विकास किया गया ।माइक्रोसॉफ्ट के इस आपरेटिंग सिस्टम को डिस्क आपरेटिंग सिस्टम कहा गया क्योंकि यह अधिकतर डिस्क से संबंधित इनपुट आउटपुट कार्य करते थे। MS DOS  एक आपरेटिंग सिस्टम यूजर और हार्डवेयर के बीच मध्यस्थता का कार्य करता है। आपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर में हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को कण्ट्रोल ही नहीं करता है। उनके बीच परस्पर संबंध स्थापित करता है ।जिससे यूजर को कंप्यूटर ऑपरेट करने में कोई समस्या नहीं होती है। MS DOS में कीवोर्ड की सहायता सेकमांड दिये जाते है। डॉस इन कमांड्स को समझ कर उस कार्य को समपन्न करता है,और आउटपुट को प्रदर्शित करता है।

EXECUTABLE FILE OR NON EXECUTABLE FILES

समस्त कंप्यूटर फाईलो को हम उनकी प्रक्रति के आधार पर दो श्रेणियों में बाँट सकते है जो करणीय तथा अकरणीय फाईले (Executable or non executable files) कहलाती है |
ऐसी फाईले जिनमे कंप्यूटर के क्रियान्वन के लिए निर्देश संगृहित किये जाते है और इन्हें रन करने पर कंप्यूटर दिए गये निर्देशों को पढ़कर उनके अनुसार कार्य करता है करणीय फाईलो (Executable) की श्रेणी में आते है | ये .EXE(Executable), .COM(Command), and .BAT(Batch) आदि विस्तारक (Extension) नाम वाली फाईले होती है | वस्तुतः ये ऐसी फाईले है जो यूजर की विभिन्न आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर से कार्य करवाती है |सभी सॉफ्टवेयर की प्रोग्राम फाईले, डॉस की कमांड फाईले आदि इसके उदाहरण है |
दिए गए निर्देशों के क्रियान्वन के अतिरिक्त कंप्यूटर का एक और महत्वपूर्ण कार्य है, हमारी समस्त उपयोगी जानकारीयो आकड़ो, दस्तावेजो,चित्रों आदि को स्थायी मेमोरी में संगृहित करके रखना और उस उद्देश्य से बनाई जाने वाली फाईले अकरणीय फाईल (Executable non executable files) की श्रेणी में आती है| इन फाईलो का कार्य केवल हमारे सूचना भंडार को संभाल कर रखने का होता है ताकि जब भी हमे इन आकड़ो की आवश्यकता हो हम सम्बंधित फाईल खोलकर उसे प्राप्त कर सके |

No comments:

Post a Comment

DTP (MCQ)

डेस्कटॉप पब्लिशिंग 1. DTP का फुल फार्म है- A) Desk Top Publishing B) Dock Publish C) Document Publishing D) इनमे से कोई नही सह...